scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशपंजाब में मेरे परिवार के साथ जो कुछ हुआ वह भयावह, जवाब जानने का हकदार हूं: सुरेश रैना

पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो कुछ हुआ वह भयावह, जवाब जानने का हकदार हूं: सुरेश रैना

रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था. उनके फूफा की कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब में अपनी बुआ के परिवार पर हुए हमले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को खुलासा किया कि उनके फूफा के बाद अब उनकी बुआ के लड़के की भी मौत हो गयी.

यह 33 वर्षीय खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद पिछले हफ्ते स्वदेश लौट आया था. आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा.

रैना ने ट्विटर पर दिये गये अपने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से वापस लौटने का कारण यह हमला था. पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है. मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा. मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.’

रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था. उनके फूफा की कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी.

रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं. हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया. इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए.’

रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

रैना जब आईपीएल से बाहर हुए तो तभी से इसके संभावित कारणों को लेकर अटकलबाजियां शुरू हो गयी थी.

उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पहले बयान में बल्लेबाज के रवैये से नाराज लग रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि टीम इस बल्लेबाज का साथ देगी.

रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.


यह भी पढ़ें: फॉर्मेक्सिल ने मोदी सरकार को बताया- ट्रंप का ‘बाय अमेरिकन फर्स्ट’ आदेश भारत के लिए ही फायदेमंद होगा


 

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. आप भी कौनसे युवाओं के मुद्दे उठाते हो सब कहने की बात है।
    ये मुद्दा है न्यूज़ बनाओ तो मान ले की वास्तविक धरातल पर आप काम करते है।
    #रीट August gone September too, the extent has become that the course which was continuing in the #BJP government #By Congress, that too # disappeared.
    रीट का पाठ्यक्रम को लेकर भी वर्तमान कांग्रेस सरकार में युवा असमंजस में।
    पहले अगस्त फिर सितंबर और अब गुमराह युवा पीढ़ी ये हाल है राजस्थान में लेकिन अफसोस मीडिया कवरेज नहीं करता।

Comments are closed.