scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमलास्ट लाफराहुल की दुविधा, कांग्रेस का राजकुमार और सुशांत राजपूत पर मीडिया का फोकस, भूल गई है बाढ़

राहुल की दुविधा, कांग्रेस का राजकुमार और सुशांत राजपूत पर मीडिया का फोकस, भूल गई है बाढ़

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून में, आर. प्रसाद ने शेक्सपियर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लगातार अशोभनीयता और इससे उत्पन्न खतरनाक स्थितियों के बारे में टिप्पणी की है.

ई पी उन्नी/ दि इंडियन एक्सप्रेस
ई पी उन्नी/ दि इंडियन एक्सप्रेस

ई पी उन्नी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच पर मीडिया के एकतरफा फोकस पर भी कटाक्ष किया, तब जब अर्थव्यवस्था में भी गिरावट जारी है.

आलोक निरंतर/ ट्विटर
आलोक निरंतर/ ट्विटर

आलोक निरंतर ने अभिनेता रिया चक्रवर्ती के साथ भारतीय मीडिया के ढोंग पर भी प्रकाश डाला, जो सिंह की आत्महत्या के लिए सीबीआई जांच का सामना कर रही हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसी महत्वपूर्ण खबर पर किसी की नजर नहीं है.

कीर्तिश भट्ट कई खबरिया चैनलों द्वारा रिया चक्रवर्ती के बारे में जो सूचना प्रसारित कर रहे हैं उसपर कटाक्ष किया है. हाल ही में, एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें महिला पत्रकार को उनके घर के बाहर एक फूड डिलिवरी ब्वॉय को परेशान करते हुए देखा जा सकता है.

संदीप अध्वर्यु/ टाइम्स ऑफ इंडिया
संदीप अध्वर्यु/ टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि, सरकार आगामी NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया है और वह छात्रों के जीवन के साथ ‘रूसी रूले’ का खेल खेल रही है.

नाला पोनप्पा/ट्विटर
नाला पोनप्पा/ट्विटर

नाला पोनप्पा लंबे समय से कोविड -19 वैक्सीन के परीक्षण और उनके पार्टिसिंपेट के ‘दुष्प्रभाव’ के बारे में कह रहे हैं.

( अंग्रेजी में भी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments