बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं लग पाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट इतना तगड़ा था कि इसकी गूंज 150 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है.
दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा. निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं.
Huge explosion in Lebanon's capital Beirut. More details awaited. https://t.co/JfnWyUhDuN pic.twitter.com/YRnqOibfpY
— ANI (@ANI) August 4, 2020
लेबनान के रेड क्रॉस के अधिकारी जॉर्जेस केतनह का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में लोग हताहत हुए हैं. इसमें मरने वाले और घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. विस्फोट के कारण का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेबनान के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया ने लिखा है कि विस्फोट अत्यधिक विस्फोटक सामग्री के साथ एक बंदरगाह में हुआ है और इस धमाके की गूंज 150 मील दूर तक सुनाई दी है.
ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ.
बेरूत पत्तन के निकट मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा. साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी.
कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे.
जबकि बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. भारतीय दूतावास ने लिखा है कि आज शाम को सेंट्रल बेरूत में दो बड़े धमाके सुने गए. सभी को शांती बनाए रखने की सलाह दी जाती है. दूतावास ने लिखा है कि यदि किसी भारतीय समुदाय को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
वहीं भारतीय दूतावास के राजदूत एस एज़ाज़ खान ने कहा कि हमारे दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और हम लगातार यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं. अभी तक किसी भी दुखद घटना की खबर नहीं हैं. हालांकि हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. एजाज खान ने कहा कि इस विस्फोट में सेंट्रल बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है.
Our embassy staff are safe, we're in touch with Indian community members. So far there is no report of casualty, we're keeping close watch&are in touch with community organisations.There is lot of damage to buildings in central Beirut: Indian envoy to Lebanon S Azaz khan to ANI https://t.co/UDxc6rfK3S
— ANI (@ANI) August 4, 2020