scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिलोकसभा सांसद सुरेश कुमार कश्यप को हिमाचल प्रदेश का भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया

लोकसभा सांसद सुरेश कुमार कश्यप को हिमाचल प्रदेश का भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नड्डा ने सांसद सुरेश कुमार कश्यप को हिमाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को शिमला से पार्टी के सांसद सुरेश कुमार कश्यप को पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नड्डा ने सांसद सुरेश कुमार कश्यप को हिमाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

डॉ. राजीव बिंदल के प्रदेश अध्यक्ष पद से मई महीने में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था. बिंदल ने कथित पीपीई घोटाला मामले में उंगलियां उठने के बाद नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

कश्यप ने पिछले लोकसभा चुनाव में शिमला से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धनी राम शांडिल को तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था.

बता दें कि 18 जनवरी 2020 को बिंदल औपचारिक रूप से राज्य भाजपा के अध्यक्ष घोषित किए गए थे. इस दौरान पार्टी के सचिव सुनील देवधर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी माना जाता है.

बिंदल ने सतपाल सत्ती की जगह ली थी जो नौ सालों से राज्य के पार्टी प्रमुख थे.

share & View comments