scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमराजनीतिकोविड के आंकड़ों, जीडीपी और चीन पर झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है भाजपा: राहुल गांधी

कोविड के आंकड़ों, जीडीपी और चीन पर झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है भाजपा: राहुल गांधी

कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि होने पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह 'भ्रम' टूटने पर भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा पर हमला करते हुए उस पर कोविड-19 से होने वाली मौतों, जीडीपी के आंकड़ों और सीमा पर चीनी आक्रमण को लेकर ‘संस्थागत तौर पर झूठ’ फैलाने का आरोप लगाया.

कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि होने पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह ‘भ्रम’ टूटने पर भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.

वहीं, राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि गांधियों ने दशकों तक जो भ्रम फैलाया, भारत को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.

उन्होंने कांग्रेस नेता पर देश के लिए ‘बीमार रहने की कामना’ करने का भी आरोप लगाया.

गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है. पहला, कोविड-19 टेस्ट पर बाधाएं लगायीं और मृतकों की संख्या गलत बतायी. दूसरा, जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. तीसरा, चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.’


यह भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन क्लास विकलांग बच्चों की जरूरतों को पूरा नहीं करती, कोविड ने इस स्थिति को बदतर बनाया है


उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कोरोनावायरस की स्थिति से जुड़ी एक खबर को भी साझा किया.

गांधी के आरोप की प्रतिक्रिया में शेखावत ने एक ट्वीट में कहा, ‘गांधियों ने दशकों तक जो भ्रम फैलाया, भारत को उसकी बडी कीमत चुकानी पड़ी. देश के लिए बीमारी की आपकी कामना तिरस्कार योग्य है.’

share & View comments