इम्फाल: मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा देने वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार मंत्रियों को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बात करवाने दिल्ली लेकर गई, ताकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में संकट को खत्म किया जा सके. भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा कि एनईडीए के संयोजक हेमंत बिस्व सरमा के साथ इससे पहले इम्फाल में वार्ता के नए दौर के बाद, एनपीपी नेता भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में नेता को बदलने की अपनी मांग पर अड़े रहे.
पूर्वोत्तर में भगवा पार्टी के प्रमुख संकटमोचक माने जाने वाले सरमा विशेष विमान में इन चारों मंत्रियों के साथ दिल्ली आए.
पिछले हफ्ते एनपीपी के चार मंत्रियों, भाजपा के तीन बागी विधायकों, तृणमूल कांग्रेस के एक मात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक के इस्तीफा देने के बाद बीरेन सिंह सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.