scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकोरोना के बढ़ते मामले पर राहुल गांधी ने कहा- 'अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम है मौजूदा त्रासदी'

कोरोना के बढ़ते मामले पर राहुल गांधी ने कहा- ‘अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम है मौजूदा त्रासदी’

कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि और कोविड-19 के संक्रमण के संदर्भ में भारत के दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचने से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह भयावह त्रासदी अहंकार एवं अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत एक गलत प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहा है. यह भयावह त्रासदी अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम है.’

कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि और कोविड-19 के संक्रमण के संदर्भ में भारत के दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचने से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया.

देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के संक्रमण के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद देश में इसके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गई. इसके अलावा 396 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने एनडीएमसी से कहा- 24 जून तक दी जाए अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आए.

‘वर्ल्डोमीटर’ के मुताबिक कोरोनावायरस के मामलों के लिहाज से भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है.

share & View comments