नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी का कारण बने कोरोनावायरस ने बिहार में भगवान का रूप ले लिया है. अंधविश्वास में लोग इसे ‘कोरोना माई’ बुला रहे हैं. वायरस को ये नया नाम देने वाले, देवी मानकर राज्य के कई हिस्सों में इसकी पूजा कर रहे हैं. पूजा के दौरान ‘कोरोना माई’ को लौंग, लड्डू और फ़ूल चढ़ाए जा रहे हैं.
हालांकि, बिहार के सूचना एवम् जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह इस घटना को तवज्जो नहीं दे रहे. दिप्रिंट से फ़ोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा बेहद सीमित स्तर पर हुआ है. आस्था में लोग पत्थर को पूजते हैं. कोई क्या कर सकता है?
उन्होंने कहा, ‘कोरोना माई की जो भी पूजा हो रही है उसकी वजह से ऐसा तो नहीं हुआ कि लोग इलाज कराने नहीं जा रहे.’ वो इस घटना को बेहद सीमित बता रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के लोकसभा क्षेत्र बक्सर में एक कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार ने कहा कि न केवल उनके परिवार की महिलाएं इसका शिकार हैं, बल्कि यह पूरे भोजपुर में फैली हुई है.
दिप्रिंट से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘राज्य में एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक महिला कोरोना माई की कहानी बता रही है, अन्य महिलाएं इसी से प्रभावित हुई हैं.’
वायरल वीडियो में कुछ इस तरह से बुनी गई कोरोना माई की कहानी
जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें पीले रंग की साड़ी पहने एक महिला ‘कोरोना माई’ की कथित कहानी बता रही है. महिला द्वारा फ़ैलाई गई अफ़वाह में कहानी कुछ इस तरह से है कि बिहार में किसी जगह दो औरतें खेत में घास काट रही थीं. वहीं एक गाय घास खा रही थी. घास काट के औरतें घर जाने वाली थीं कि तभी गाय ने एक औरत का रूप धारण कर लिया.
गया को महिला बनते देख अन्य महिलाएं भागने लगीं तो गाय ने कहा, ‘भागो मत…मैं कुछ नहीं करूंगी.’ फिर गाय ने कहा कि कोरोना से दुनिया का ऐसा डांवाडोल इस वजह से हो रखा है क्योंकि कोई ‘कोरोना माई’ की पूजा नहीं कर रहा.’
गाय से कोरोना माई का रूप धारण करने वाली का कहना है कि ये बात चारों तरफ़ फ़ैला दी जाए कि उनकी पूजा की जानी चाहिए. कहानी बताने वाली महिला के मुताबिक पूजा की विधि बताते हुए ‘कोरोना माई’ ने कहा कि इसके लिए किसी खेत में लिपाई करके नौ लौंग, नौ अड़हुल का फूल और नौ लड्डू चढ़ाए जाने चाहिए.
शुक्रवार और सोमवार को इनकी पूजा की जानी चाहिए, जिसके बाद एक और आंधी आएगी और फिर ‘कोरोना माई’ चली जाएंगी. उसके पहले भी जो परिवार इनकी पूजा करेगा वो इनके प्रोकप से बचा रहेगा. जो नहीं करेगा उनमें वायरस फ़ैल सकता है.
फिर क्या था, महिलाएं धड़ल्ले से ‘कोरोना माई’ की पूजा करने लगीं. देखते-देखते उन्हें लेकर भोजपुरी गीत तक बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अफ़वाह राज्य में महामारी की रफ्तार से फ़ैली है. बिहार के कई ज़िलों में ‘कोरोना माई’ की पूजा हो रही है. एक और रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड भी इस अफ़वाह से अछूता नहीं रह गया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा एक ‘ऑल-पेट’ प्राइवेट जेट, एक सीट पर होगा करीब 1.6 लाख़ का खर्च
दिप्रिंट से फ़ोन पर हुई बातचीत में बिहार प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दावा किया कि राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जागरुकता फ़ैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसके लिए उन्होंने तीन जून को सीएम नीतिश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना उन्मूलन और जागरूकता संबोधन की बात कही.
इस कॉन्फ्रेंस में सीएम कुमार ने लोगों को मास्क पहनने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखने की सलाह दी और कहा, ‘गांव में रहने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों में बड़ी जागरुकता है.’ हालांकि, ताज़ा अफ़वाह ने ना सिर्फ़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई हैं, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में शायद ही कोई महिला मास्क पहने नज़र आ रही है.
इतने भयानक स्तर पर फ़ैली ये अफ़वाह सीएम द्वारा किए जा रहे जागरुकता के दावों की पोल खोलती है. बताया जा रहा है कि ये अफ़वाह गंगा दशहरा के आस-पास फ़ैली. गंगा दशहरा के समय भी राज्य के कई शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी थीं.
हालांकि, बिहार के सूचना मंत्री इसे कोई बड़ी घटना नहीं मान रहे. उन्होंने कहा कि सीवान के इलाकों से कोरोना माई की पूजा की बाते सामने आई है. बिहार में 8000 के करीब पंचायतें हैं. इनमें से 97 प्रतिशत पंचायत बेहद जागरुक है. लेकिन किसी की आस्था का आप क्या कर सकते हैं?
उन्होंने कहा, ‘जिन्हें पत्थर पूजना है कि उन्हें कोई रोक नहीं सकता. विश्वास के आधार पर कुछ लोग ‘कोरोना माई’ की पूजा कर रहे होंगे. लेकिन बिहार सरकार ने बीते समय में पंचायतों को जितना मज़बूत किया है. उसकी वजह से ऐसी घटनाएं बेहद सीमित हैं.’
#BiharFightsCorona
1st update of the day.
➡️99 more #COVIDー19 +ve cases in Bihar taking the total to 4551 .The details are as follows.we are ascertaining their trail of infection.These are results of late last night received in the morning. #BiharHealthDept pic.twitter.com/L1ZqmB6Jmb— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 5, 2020
मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे मामलों को सीमित बता रहे. मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के बीच बिहार में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा दिए गए ताज़ा अपडेट के मुताबिक राज्य में कोविड- 19 के 99 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4551 हो गई है.