नई दिल्ली: उत्तराखंड के राजकाज को कोविड-19 ने क्वारेंटाइन कर दिया है. एक कैबिनेट मंत्री के परिवार में कोरोना की दस्तक के बाद खुद राज्य के सीएम और कैबिनेट के सहयोगियों को क्वारेंटाइन होना पड़ा रहा है.
कोरोनावायरस से डरे मंत्रिमंडल को विश्वास पैदा करने और साहस दिलाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव आगे आए हैं. क्वारेंटाइन पर गए मंत्रियों के दरवाजे पर बाबा राम देव ने पतंजलि के कई तरह के चूर्ण और काढ़े पहुंचा दिए हैं.योग की बुकलेट और इन नुस्खों के सहारे योगगुरु ने प्रदेश चलाने वाले नेताओं को भरोसा दिलाया है कि वह कोरोना को पराजित कर सकेंगे.
पूरी कैबिनेट के क्वारेंटाइन होने के बाद उत्तराखंड के सीएम सचिवालय में पर्यटन और सिंचाई विभाग भी तीन दिन तक बंद किया जा रहा है. वहीं सचिवालय में अन्य सभी दफ्तर खुले रहेंगे. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने यह जानकारी दी.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिप्रिंट से कहा,’योगगुरु बाबा रामेदव की तरफ से मुझे अश्वगंधा,गिलोय बूटी,तुलसी बूटी समेत कई तरह के चूर्ण और अन्य सामग्री प्राप्त हुईं हैं. उन्होंने मुझे योग और प्रणायाम को भी दैनिक दिनचर्या में भी अपनाने के लिए कहा है.’
सीएम रावत ने आगे कहा, ‘वैसे भी मैं नियमित रूप से योग और प्राणायाम करता हूं.वहीं हमारे प्रदेश का खानपान स्वत:ही इम्यूनिटी को बढ़ाने वाला है.’
‘मेरी राज्य के लोगों से अपील है कोरोना से डरे नहीं. किसी भी प्रकार का लोगों में भय भी नहीं फैलाएं.पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में शामिल होकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाएं.’
यह भी पढ़े: राम मंदिर के मॉडल और भव्यता को लेकर संतों में नाराज़गी, ट्रस्ट ने कहा- ‘सब ठीक है’
सीएम रावत प्रिंट से कहा,’पहले से ही चेहरे पर मास्क और पीएम मोदी के मंत्र दो गज की दूरी का पालन मेरे सहित सभी प्रदेशवासी कर रहे हैं.मैं और मेरा परिवार सभी नियमों को पालन करते हुए क्वारेंटाइन में है और मैं घर से ही पूरा काम कर रहा हूं.’
उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दिप्रिंट से कहा,’योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा भेजी गईं कई औषधियां मिली है. अभी घर में ही सेल्फ क्वारेंटाइन हूं. इसका उपयोग करेंगे. वैसे भी नियमित रुप से मैं योग करता ही हूं.’
पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता एस के तिजारेवाला ने दिप्रिंट से कहा,’ बाबा रामदेव की तरफ से कई औषधियां और समस्त उपचार की सामग्रियां पहुंचाई है. ये उत्तराखंड के सीएम समेत पूरी कैबिनेट और अन्य 22 लोगों को भेजी गई है.इनमें हल्दी का काढ़ा, अदरक, तुलसी, अश्वगंधा सहित कई सारी चीजें शामिल है.ये सभी इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती हैं. साथ ही कोरोनावायरस के बीच में एक दिवार बन जाती हैं.’
मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद मचा हड़कप
कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के पहले ही शुक्रवार को मंत्री सत्यपाल महाराज मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे. इसमें सीएम समेत अन्य मंत्री और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.इसके बाद जब मामला सामने आया तो सभी ने अपने को क्वारेंटीन कर लिया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में सबसे अधिक 41 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 999 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 7 पर पहुंच गई है. जबकि 222 लोग बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं.