scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल को दी तत्काल 1000 करोड़ रुपए की मदद, मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख

पीएम मोदी ने अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल को दी तत्काल 1000 करोड़ रुपए की मदद, मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख

मोदी ने कहा है कि घरों के अलावा कृषि, बिजली और अन्य क्षेत्रों को पहुंचे नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा.

Text Size:

बशीरहाट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने की सोमवार को घोषणा की.

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद एक वीडियो संदेश में मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की.

चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक राज्य में कम से कम 77 लोगों की जान जा चुकी है.

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

मोदी ने कहा, ‘मैं राज्य को 1,000 करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने की घोषणा करता हूं. घरों के अलावा कृषि, बिजली और अन्य क्षेत्रों को पहुंचे नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘संकट और निराशा के इस समय में पूरा देश और केन्द्र बंगाल के लोगों के साथ है.’

share & View comments