श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
वहीं, शनिवार को प्रदेश में अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 108 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई.
अधिकारियों ने कहा कि सामने आए नए मामलों में से 12 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं, जोकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की हैं.
अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 989 मरीज कश्मीर से और 132 जम्मू क्षेत्र से हैं. अब तक 542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
चिकित्सा अधीक्षक फारूक जान ने कहा, ‘मध्य कश्मीर जिले के छदूरा इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की यहां शहर के एसकेआईएमएस अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई.’
उन्होंने कहा कि हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत के बाद मरीज को शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों को छाती में संक्रमण का पता चला और उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.