scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशश्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें अब तीन स्टेशनों पर रूकेंगी, 1700 लोग कर सकेंगे सफर

श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें अब तीन स्टेशनों पर रूकेंगी, 1700 लोग कर सकेंगे सफर

आईआरसीटीसी आज से ट्रेनों की बुकिंग शुरु करने जा रहा है. ये आज शाम चार बजे से ऑनलाइन होगी. मंगलवार से दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेने चलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को लेकर रेलवे ने नया आदेश जारी किया है. रेलवे के अनुसार अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1700 श्रमिक यात्रा कर सकेंगे. इससे पहले केवल 1200 यात्री ही यात्रा कर सकते थे. वहीं अब ये ट्रेनें तीन जगह भी रुकेंगी. ये स्पशेल नॉन स्टॉप ट्रेनें राज्य सरकार की विशेष मांग के अनुसार उनके द्वारा दी गई या​त्रियों की सूची के आधार पर चलाई जा रही है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर कहीं भी प्रवासी मजदूर पैदल जाते दिखें तो उन्हें सीधे पास के शेल्टर में ले जाया जाएं. वहां उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की जाएं. इसक बाद श्रमिक एक्सप्रेस या बस से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएं.


यह भी पढ़े :लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का होगा संचालन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम से बुक होंगे टिकट


इससे पहले रेलवे ने सभी राज्य सरकारों से अपील कर कहा कि वि​भिन्न राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों के लिए विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की अनुमति दें ताकि आने वाले चार से पांच दिनों में सभी को अपने घर पहुंचाया जा सके.

एक मई से अब तक करीब 366 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया गया है. इनमें करीब चार लाख से ज्यादा प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया गया है. हाल ही में रेलवे ने श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए यात्रा के दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए थे.

हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सभी राज्यों से अपील की थी कि मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली विशेष श्रमिक एक्सप्रेस के संचालन के लिए राज्य अनुमति दें ताकि लोगों को घर पहुंचाया जा सके. इसके बाद कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर रेल चलाने की मंजूरी देने की बात कही थी.

आज से होगी ट्रेनों की बुकिंग

आईआरसीटीसी आज से ट्रेनों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है. ये आज शाम चार बजे से ऑनलाइन शुरू होगी. मंगलवार को दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलेगी. जो नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी.

ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उसे यात्रा की अनुमति मिलेगी.


यह भी पढ़ें: बरेली लौटे प्रवासी मजदूरों को मिल रहा मनरेगा के तहत रोज़गार, अब दिल्ली न लौटने की कर रहे हैं बात


इसके अलावा कंफर्म टिकट के यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे. इसमें खानी पीने की व्यवस्था नहीं होगी. सभी यात्री ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी. टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा.

share & View comments