दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर महामारी के बीच गायब होते धन के मामले को डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं.
संदीप अधवर्यू लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में उभरती वर्ग असमानता पर नजर डाल रहे हैं.
आर प्रसाद ने डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत को चीन के नक्शे को दिखाने को दर्शा रहे हैं.
सजिथ कुमार इस विडंबना की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं कि गोदामों में अनाज भरा हुआ है लेकिन देश में कई लोग भूख के कारण मर रहे हैं.
कोविड-19 रैपिड टेस्ट की प्रभावकारिता को कोई कैसे छुपाता है? मंजुल के पास एक सिद्धांत है.
कीर्तीश भट्ट दर्शा रहे हैं कि कुछ दिनों में कोरोना की वैक्सीन बन जाएगी तब तक कोरोना बाहर घूम ले.
(लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)