scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश24 घंटे में कोरोनावायरस के 1975 नए मामले- 826 की मौत, संक्रमितों की संख्या 26,917 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

24 घंटे में कोरोनावायरस के 1975 नए मामले- 826 की मौत, संक्रमितों की संख्या 26,917 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 7,628 मामले महाराष्ट्र से, 3,071 मामले गुजरात से, दिल्ली से 2,625 मामले, राजस्थान से 2,083 और मध्य प्रदेश से 2,096 व उत्तर प्रदेश से 1,843 मामले सामने आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 826 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,917 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 47 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में संक्रमण के कुल 1,975 नये मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 20,177 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 21.96 हो गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी हैं.

एक दिन में मौत के 45 मामलों में महाराष्ट्र में 22, राजस्थान में आठ, मध्य प्रदेश में सात, गुजरात में छह और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

अब तक मौत के कुल 824 मामलों में सर्वाधिक महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 323 है, इसके बाद गुजरात से 133, मध्य प्रदेश से 99, दिल्ली से 54, राजस्थान से 33 और आंध्र प्रदेश से 31 रोगियों की मौत के मामले आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना में 26 लोगों की, तमिलनाडु में 23 की और कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई.

कोविड-19 के कारण पंजाब में 17 लोगों की मौत हुई, जम्मू-कश्मीर में छह लोगों की, केरल में चार लोगों की, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. बिहार में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 7,628 मामले महाराष्ट्र से, 3,071 मामले गुजरात से, दिल्ली से 2,625 मामले, राजस्थान से 2,083 मामले और मध्य प्रदेश से 2,096 तथा उत्तर प्रदेश से 1,843 मामले सामने आए.

इसके अलावा तमिलनाडु में मरीजों की संख्या बढ़कर 1821, आंध्र प्रदेश में 1097 और तेलंगाना में 991 हो गयी है. जबकि पश्चिम बंगाल में 611, कर्नाटक में 501, जम्मू कश्मीर में 494, केरल में 458, पंजाब में 298 और हरियाणा में 289 में मरीज हो गये है.

बिहार में मरीजों की संख्या 251, ओडिशा में 103, झारखंड में 67, उत्तराखंड में 50, हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 37, असम में 36, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 33, लद्दाख में 20, मेघालय में 12, गोवा और पुडुचेरी में सात सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मरीज है.

share & View comments