scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशदिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2248 हुई, 48 रोगियों की मौत

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2248 हुई, 48 रोगियों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी. यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों ने यह जानकारी दी.

इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था.

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी. यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है.

अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी.


यह भी पढ़ें: विदर्भ में महज 25 फीसदी तेंदूपत्ता नीलाम, ‘कोरोना लॉकडाउन’ पर राज्य सरकार की छूट के बाद भी आदिवासी मजदूरों पर है संकट


उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी. बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं.

share & View comments