scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिअपनी प्रोफाइल फोटो बदल पीएम मोदी ने दिया संदेश, लॉकडाउन के साथ मास्क ही कोरोना से बचाव है

अपनी प्रोफाइल फोटो बदल पीएम मोदी ने दिया संदेश, लॉकडाउन के साथ मास्क ही कोरोना से बचाव है

पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान पारंपरिक तौर पर उपयोग किए जाने वाले गमछे से अपना मुंह व नाक को ढंका हुआ था. और संबोधन के तुरंत बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म पर अपनी डीपी भी बदल दी.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की. संबोधन के ठीक बाद पीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘ट्विटर’ और ‘फेसबुक’ पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदली दी. उन्होंने गमछे से बने मास्क वाली तस्वीर को प्रोफाइल फोटो बनाया है. इस फोटो से उन्होंने लोगों को हमेशा मास्क पहनने और घर पर ही बने मास्क पहनने का संदेश भी दिया है. पीएम ने कहा लॉकडाउन का पालन करें तभी हम कोरोनावायरस को हरा पाएंगे.

पीएम के गमछे के मास्क वाली तस्वीर लगाने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने भी अपनी फोटो बदल दी है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गमछे से बना मास्क पहने फोटो लगाई है.  इसके अलावा अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने-अपने फेस पर मास्क वाली तस्वीर लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, देश से 7 बातों पर मांगा साथ


पीएम ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पारंपरिक तौर पर उपयोग किए जाने वाले गमछे से अपने मुंह व नाक को ढंका हुआ था. उनके गमछे का रंग सफेद था और इसमें बॉर्डर पर लाल व काले रंग की धारियां बनी हुई थीं  राष्ट्र के नाम संबोधन की शुरुआत में उन्‍होंने हाथ जोड़ते हुए नमस्‍कार कहा और फिर गमछे को नाक से हटाकर गले में लपेट लिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि घर में बने ‘फेसकवर’ या ‘मास्क’ का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

इससे पहले भी कई बार पीएम अपने संबोधन में इस बात का जिक्र कर चुके है कि लोगों को बाजार में बने मास्क
पहनने यह जरुरी नहीं है. बल्कि वे अपने घर में ​भी किसी भी सामान्य से कपड़े या फिर गमछे से भी अपने चेहरे को ढक सकते है. पीएम ने ट्विटर और फेसबुक पर फोटो बदलकर लोगों को संदेश देने की कोशिश की है वह सामान्य कपड़े और गमछे को भी मास्क के रुप में प्रयोग कर सकते है.

यह पहलीबार नहीं है जब पीएम मोदी ने देशवासियों को संदेश देने और जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ऐसा किया हो. उन्हें जब भी कोई संदेश देना होता है तो वह सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग करते रहे हैं.

इसके पहले भी पीएम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी अपने गमछे को मास्क के रुप में प्रयोग करते हुए नजर आए थे. कोरोना से बचने के लिए आए दिन पीएम मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामान्य लोगों द्वारा घरों में मास्क बनाए जाने और गमछे को मास्क के रुप में प्रयोग करने जैसी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहे हैं.

पीएम मोदी के प्रोफाइल बदलने के बाद कई केंद्रीय मं​त्रियों ने भी अपने फेसबुक और ट्विटर के प्रोफाइल फोटो बदल दिए है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी चेहरे पर मास्क लगाते हुए फोटो अपलोड की है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अपने गमछे को मास्क के रुप में उपयोग किया.उन्होंने अपने घर पर ही डॉ.अम्बेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

घर पर बने मास्क पहनने की अपील पहले भी कर चुके है पीएम

भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने देश के लोगों से मुंह हमेशा ढंककर रखने और घर पर बनाए मास्क पहनने की अपील की थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा था कि लोग घर पर ही मास्क बनाकर उसका उपयोग खुद भी करें और अपने परिचितों को भी दें. संक्रमण फैलने से अगर देश को रोकना है तो जरूरी है कि हमेशा हमारा चेहरा ढंका हुआ हो.

पीएम ने कहा था कि घर पर साधारण कपड़े से भी मास्क तैयार किया जा सकता है. सभी देशवासियों को अब मास्क पहनने की आदत भी बनानी पड़ेगी. पीएम की इस अपील के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के नेता भी घर पर अपने परिवारजन के साथ मास्क बनाते नजर आए थे. वहीं भाजपा ने सभी राज्यों में लोगों को घर पर बने मास्क और गमछा का वितरण भी किया था.

share & View comments