scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिसंसद में भी दिखा कोरोनावायरस का प्रकोप, लोकसभा भी हुई लॉकडाउन

संसद में भी दिखा कोरोनावायरस का प्रकोप, लोकसभा भी हुई लॉकडाउन

कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण सरकार को वित्तीय राहत का ऐलान करना चाहिए. सब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से वित्तीय मदद मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते संसद का बजट सत्र बीच में ही खत्म कर दिया गया है. लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत मौजूद संसद सदस्यों ने कोरोना पीड़ता व उनकी सेवा में लगे लोगों के लिए तालियां बजाकर मनोबल भी बढ़ाया. स्पीकर ने कहा, हमने कल जो जनता कर्फ्यू में  देखा वह भारत की आत्मा थी.

डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस, मीडिया ने जिस तरह से सेवाएं की उन सबका हम अभिवादन करते हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रति ने ताली बजाकर अभिवादन जताया. स्पीकर ने कहा कि कई राज्यों के सीएम ने ताली बजाई. इस मौके पर विपक्ष साथ आया.

वहीं सोमवार को वित्त विधेयक 2020 बिना चर्चा के लोकसभा में पास हो गया. स्पीकर ने कहा कि सांसदों की सर्वदलीय बैठक में तय हुआ था कि वित्त विधेयक बिना चर्चा के पास होगा. कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण सरकार को वित्तीय राहत का ऐलान करना चाहिए. सब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से वित्तीय मदद मिलेगी. हमारी मांग है कि सरकार इसपर अपना रुख साफ करे.

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापित वैंकेया नायडू ने अलग-अलग सर्वदलीय बैठक की. बैठक में संसद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. लोकसभा में बजट संबंधी महत्वपूर्ण फाइनेंस बिल सदन में पास हुए. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का अनिश्चिकाल के लिए ​स्थगित कर दिया.

टीएमसी, शिवसेना और एनसीपी के सांसदों ने बनाई दूरी

देश में कोरोनावायरस के चलते पैदा हुए हालत के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने संसद के बजट सत्र को बीच में ही ​स्थगित करने की मांग की थी. लेकिन संसद से बजट पास नहीं होने के चलते सरकार ने बजट सत्र को स्थगित नहीं किया गया था.

वहीं, जब कोरोना का प्रकोप देश में बढ़ा इसके बाद शिवसेना,एनसीपी और टीएमसी के शामिल सांसद से दूरी बना ली. इसके बाद कई संसद सदस्यों ने भी बजट सत्र को स्थगित करने की मांग की. इसके बाद सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई फिर संसद को स्थगित करने का फैसला लिया गया.

हाल ही में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और राजस्थान के झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य संसद से भी मिले थे. इसके दुष्यंत सिंह के संसद भवन में आना कई राजनीतिक दल और सांसदों को संसद आना नागवार गुजरा था.

इसके बाद से ही टीमएसी, एनसीपी, शिवसेना और सपा ने अपने सांसदों को संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने के निर्देश दिए थे. वहीं दुष्यंत सिंह के मामला सामने आने के बाद कई सांसदों ने अपने आपकों सेल्फ आईसोलेशन में भी रख लिया था. लेकिन बाद में वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट ​नेगेटिव भी आई थी.

share & View comments