scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के नाम पर नॉर्थईस्ट के लोगों को नस्लीय टिप्पणी का निशाना बनाया जा रहा है

कोरोनावायरस के नाम पर नॉर्थईस्ट के लोगों को नस्लीय टिप्पणी का निशाना बनाया जा रहा है

नस्लभेद का मामला हमारे देश तक ही नहीं सीमित रहा है. इजरायल में मणिपुर के एक व्यक्ति पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला भी सामने आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनिया में फैली महामारी कोरोनावायरस के संभावित खतरे को देखते हुए एक तरफ भारत सरकार कठोर कदम उठा रही है, तो दूसरी ओर राज्य सरकारें पूरी तरह लॉकडाउन कर इस वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिशों में लगी हैं. लेकिन इस सबके मद्देनज़र देश के ही नॉर्थ ईस्ट के नागरिकों को दूसरे राज्यों व राजधानी दिल्ली में नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा रहा है.

हाल ही में ट्विटर पर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से जुड़ी रह चुकीं और महिला मुद्दों पर आवाज़ उठाने वाली मणिपुर की एंजेलिका अरिबाम को ऑनलाइन हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोल करने वाले ‘सस्ते मोमोज’ कहकर भी संबोधित कर रहे थे. एंजेलिका ने दिल्ली पुलिस को भेजे मेल में जीरो एफ़आईआर पर एक्शन लेने की बात कहते हुए लिखा है कि उन्हें ‘चिंकी’ जैसे नस्लभेदी शब्दों से संबोधित किया जा रहा है. एंजेलिका के ट्वीट करने के बाद उन्हें चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है.

दूसरा केस भी दिल्ली के विजयनगर से सामने आया. ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अखू चिंगांगबैम ने लिखा,दिल्ली के विजयनगर में एक प्रौढ आदमी ने मणिपुर की एक लड़की पर थूककर उसे कोरोना कहते हुए भाग गया. उस शख्स के पास सफेद रंग की स्कूटी थी.’ इस ट्वीट के साथ ही लड़की पर गिरे थूक की तस्वीरें भी लगाई हैं.

ज्वाला गुट्टा ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ये बेदह वाहियात है. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के 509 सेक्शन के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि दुनियाभर में फरवरी माह से ही लोगों को इस तरह के हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नस्लभेद का ये मामला हमारे देश तक ही नहीं सीमित रहा है. इजरायल में मणिपुर के एक व्यक्ति पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला भी सामने आया है. ग़ौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इसे चाइनीज वायरस कहकर प्रचारित कर रहे हैं.

इन मामलों को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि कोरोना क्राइसिस के दौरान नॉर्थ ईस्ट के नागरिकों को लेकर इस तरह की टिप्पणियां सांस्कृतिक अज्ञान, पूर्वाग्रहों और कम समझ को दर्शाती हैं. इसलिए इस एडवाइजरी के जरिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. रिजिजू भी खुद अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामलो को गृह मंत्रालय के नॉर्थ ईस्ट डिविजन में भी उठाया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह पढ़कर हैरानी हुई. दिल्ली पुलिस जल्द इस गुनाहगार को पकड़े और सख्त ऐक्शन ले. हमें देश के रूप में एकजुट रहना है. खासकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में.

भाजपा नेता राम माधव ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों की मदद करने के लिए कहा है. भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कोरोनोवायरस के मद्देनज़र नार्थ ईस्ट के लोगों को निशाना बनाने की खबर नोटिस में आयी है. यह दुखद है. यह एक-दूसरे की मदद करने का समय है, परेशान करने का नहीं. हमें अपने पूर्वोत्तर भारत के लोगों की मदद करने की जरुरत है, वे अपने परिवारों से मीलों दूर रहते हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 415 हो गई हैं और अब तक इससे कुल 7 मौतें हो चुकी हैं.

share & View comments