नई दिल्ली: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
श्रीरामुलु ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘अभी तक चार लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को अलग रखा गया है.’
उन्होंने आम लोगों ने अपील की कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी संभव उपाए करें.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस के छह नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संख्या मिलाकर अब 12 हो गई है.
उन्होंने बताया कि सातवीं क्लास तक की कक्षाएं 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है और परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.
Kerala CM Pinarayi Vijayan: Classes and exams till seventh standard will remain suspended till March 31. Exams of Class 8, 9 & 10 will be conducted as per schedule. All vacation, tuition classes, anganvadis, Madrasas should be closed till March 31. pic.twitter.com/6Aw2xOn5pc
— ANI (@ANI) March 10, 2020
कोरोनावायरस के खतरे के चलते गूगल ने अपने कार्यालयों में आवाजाही सीमित की
घातक कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतते हुए गूगल ने सोमवार को सिलिकॉन वैली, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क स्थित अपने कार्यालयों में आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया.
इससे पहले एपल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी थी और अप्रैल में होने वाले प्रतिष्ठित टेड सम्मेलन को टाल दिया गया है.
गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए गूगल के कुछ कार्यालयों में बाहरी / सामाजिक यात्राओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है, और निकट भविष्य में नौकरियों के लिए सभी साक्षात्कार आमने-सामने के बजाए वर्चुअल होंगे.
गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सहित कई प्रौद्योगिकी कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों को कार्यालय जाने के बजाय घर से काम करने का विकल्प दे चुकी हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)