नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल बुधवार शाम दंगा पीड़ित इलाकों में पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान वह मौजपुर और जाफराबाद इलाके में काफी दूर तक चले, इस दौरान उन्हें रास्ते में जो भी मिला उन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की, उनसे सवाल जवाब किए..उन्हें समझाया भी..इस दौरान उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा..डोभाल ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की..उत्तरपूर्वी इलाके के दौरे के बाद अजित डोभाल सीधे गृहमंत्रालय अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
डोभाल उन्हें समझाते रहे. लोगों से मिलने के दौरान डोभाल ने कहा, ‘लोगों में ‘सेंस ऑफ यूनिटी (लोगों में एकता की भावना )है.’ इन लोगों में दुश्मनी दिखाई नहीं दे रही है. कुछ लोग हर जगह होते हैं जो दंगा फैलाने का काम करते हैं. लोग कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें अलग थलग कर दिया जाए.’
‘पुलिस तैनात हैं, वे मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. एचएम (गृहमंत्री) साहब और पीएम (प्रधानमंत्री) के कहने पर हमने जायज़ा लिया. हम चाहते हैं यहां पर अमन हो. मुझे पूरा यकीन है यहां पर शांति हो जाएगी.
Delhi: Situation being monitored in areas of #NortheastDelhi with the help of drone. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval is taking stock of the situation here. pic.twitter.com/e2uaFBnAjX
— ANI (@ANI) February 26, 2020
डोभाल ने लोगों से मिलने के दौरान उन्हें आश्वासन दिया और कहा इंसाअल्लाह यहां सब अमन चैन है.’ जब डोभाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे तब एक महिला बुर्का पहने आई और उन्हें हालात पर अवगत कराने लगी. उसने अजित डोभाल से कहा कि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है..
इस दौरान डोभाल ने आश्वासन मौजपुर और जाफराबाद में लोगों से यह भी कहा, ‘फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’ पुलिस अपना काम कर रही है.’
मीडिया से बातचीत के दौरान डोभाल बोले, ‘लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर विश्वास है.’
लोगों से मिलने के दौरान डोभाल यह भी कहते सुने गए कि आपलोग घर जाइए. इतनी सारी फोर्स यहां आपकी सुरक्षा के लिए ही तैनात की गई है. डोभाल ने लोगों से मुलाकात के दौरान बार-बार कहा, ‘सबलोग एक साथ मिलकर रहें.’
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacts with the local residents of #NortheastDelhi. pic.twitter.com/NwSZIHBK7p
— ANI (@ANI) February 26, 2020
डोभाल ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) के साथ दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक की . उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर डोभाल ने मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ इसी तरह की बैठक की थी .
राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य बनाने के निर्देश दिए हैं. सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 20 लोगों की जान गयी है और कई लोग घायल हुए हैं . जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद डोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और नव नियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात में दौरे पर निकल गए थे.
कल रात से अभी तक वह कम से कम दो से तीन-बार दंगा प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर चुके हैं. बुधवार शाम वह अपने दल बल के साथ लोगों के बीच भी पहुंचे. उन्होंने जाफराबाद और सीलमपुर सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जरूरी निर्देश दिए . इसके अलावा माहौल शांत करने के लिए अलग-अलग समुदायों के नेताओं से भी भेंट की.
अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के समय ही राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा पर लगाम लगाने में नाकामी पर पटनायक के आलोचनाओं में घिरने के बाद माना जा रहा है कि डोभाल ने श्रीवास्तव को खुद चुना है.
जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद वह प्रधानमंत्री और कैबिनेट को दिल्ली के हालात के बारे में जानकारी देंगे. वहां उन्होंने विभिन्न समुदायों के नेताओं से भी बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि अब राजधानी में कानून व्यवस्था की कोई कमी नहीं होगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए खुली छूट दे दी गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख डोभाल (75) मुश्किल हालात से निपटने के लिए जाने जाते हैं . उन्हें प्रधानमंत्री का विश्वस्त भी माना जाता है . पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद डोभाल ने एक पखवाड़ा से ज्यादा समय तक जम्मू कश्मीर में रहकर हालात की निगरानी की थी.