scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशतालिबान के साथ 29 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है अमेरिका

तालिबान के साथ 29 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है अमेरिका

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैसल ने एएफपी से कहा, ‘हिंसा में कमी 22 फरवरी से शुरू होगी और एक सप्ताह तक चलेगी.’

Text Size:

रियाद: अफगानिस्तान में हिंसा कम करने के उद्देश्य से अमेरिका, तालिबान के साथ 29 फरवरी को एक करार करने की तैयारी कर रहा है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सऊदी अरब के दौरे के बाद जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘इस सहमति के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से, अमेरिका-तालिबान के बीच करार पर दस्तखत की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है.’

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैसल ने एएफपी से कहा, ‘हिंसा में कमी 22 फरवरी से शुरू होगी और एक सप्ताह तक चलेगी.’

यह आंशिक संघर्ष विराम अफगानिस्तान में 18 साल से अधिक समय के भीषण संघर्ष के दौर में एक ऐतिहासिक कदम होगा और ऐसे समझौते का मार्ग भी प्रशस्त करेगा जिससे अंतत: संघर्ष समाप्त हो सकता है.

पोम्पिओ ने कहा कि अंतर अफगान समझौते पर 29 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा में दस्तखत होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि वे इस मूलभूत कदम को आगे बढ़ाएंगे जिसमें समग्र और स्थायी संघर्षविराम के साथ ही अफगानिस्तान में भविष्य का राजनीतिक मार्ग प्रशस्त होगा.

अमेरिका के शीर्ष राजनेता ने कहा कि चुनौतियां बरकरार हैं लेकिन अब तक हुई प्रगति से उम्मीद बंधी है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. जो हाल सोवियत रूस का हुआ था अफ़ग़ानिस्तान मैं उससे भी बुरा हुआ है अमेरिका के साथ।साम्झौता करके कुछ इज़्ज़त बचा लिया।

Comments are closed.