नई दिल्ली : चीन के वुहान से लौटे सभी 406 लोगों की अंतिम जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों को आईटीबीपी के एक पृथक केंद्र में रखा गया है. उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह से छुट्टी दी जाएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चिकित्सकों की एक टीम ने शुक्रवार को यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से इन सभी लोगों के नमूने एकत्र किए थे.
Delhi: Final test reports of all 406 people (who travelled from Wuhan, China) at ITBP Quarantine Facility in Chhawla, found negative. Dispersal of people from centre to commence from tomorrow in a phased manner, based on the advisory of Health Ministry with due medical procedures pic.twitter.com/2APwqw8uM1
— ANI (@ANI) February 16, 2020
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी लोगों के नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि इनमें सो कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उचित चिकित्सा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के साथ जारी किए गए परामर्श के आधार पर सभी 406 व्यक्तियों को सोमवार से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी.