नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि नवंबर 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद से उस मार्ग से पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरद्वारे में मत्था टेकने के लिए कुल 44,951 श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सालभर तीर्थयात्रियों को सुगमता प्रदान करने के लिए डेरा बाबा नानक में अत्याधुनिक समेकित यात्री टर्मिनल भवन और डेरा बाबा नानक से चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है.
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 9 नवंबर, 2019 से 31 जनवरी, 2020 तक करतारपुर के रास्ते कुल 44,951 श्रद्धालुओं ने यात्रा की और श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका.
रेड्डी ने बताया कि श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पर आव्रजन अधिकारी ठप्पे नहीं लगा रहे हैं और भारत सरकार ने बार बार पाकिस्तान से आग्रह किया है कि उसे तीर्थयात्रियों पर कोई शुल्क या प्रभार नहीं लगाना चाहिए.
गौरतलब है कि पाकिस्तार करतारपुर साहिब जाने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर की राशि वसूलता है.