scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतईएसआईसी ने जारी किए आंकड़े, कहा नवंबर में 14.33 और अक्टूबर में 12.60 लाख नौकरियां की सृजित

ईएसआईसी ने जारी किए आंकड़े, कहा नवंबर में 14.33 और अक्टूबर में 12.60 लाख नौकरियां की सृजित

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी से 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े थे.

Text Size:

नयी दिल्ली: नवंबर, 2019 में देश में 14.33 लाख नौकरियों पैदा हुईं. जबकि इससे पिछले महीने 12.60 लाख नौकरियां सृजित हुई थी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के वेतनभुगतान के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर, 2019 में देशभर में 12.60 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए थे.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी से 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े थे.

आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से नवंबर, 2019 की अवधि के दौरान ईएसआईसी योजना से कुल 3.37 करोड़ नए अंशधारक जुड़े.

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले अंशधारकों पर आधारित है. अप्रैल, 2018 से एनएसओ नए अंशधारकों या वेतन भुगतान पर आधारित आंकड़े जारी कर रहा है. एनएसओ ने इसमें सितंबर, 2017 से शुरू होने वाली अवधि के आंकड़े लिए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 की अवधि में ईएसआईसी से 83.35 लाख नए अंशधारक जुड़े.

इसी प्रकार नवंबर 2019 में कर्मचारी भ्राविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ 11.62 लाख नये नौकरीपेशा लोगों का पंजीकरण हुआ. इससे पिछले महीने अक्टूबर में यह संख्या 6.47 लाख की रही.

वर्ष 2018- 19 की यदि बात की जाये तो ईपीएफओ से जुड़़ने वाले और निकलने वाले अंशधारकों के बाद शु्द्ध रूप से 61.12 लाख नये अंशधारक भविष्य निधि संगठन से जुड़े हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि योजना से कुल मिलाकर 3.03 करोड़ लोग जुड़े हैं.

share & View comments