scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशलोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री कश्मीर पहुंचे : नकवी

लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री कश्मीर पहुंचे : नकवी

केन्द्रीय मंत्री ने श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक में विक्रेता बाजार का भी दौरा किया. उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के सलाहकार फारूक खान भी थे.

Text Size:

श्रीनगर: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों का एक दल लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने और ‘बदलाव का मजबूत माहौल’ बनाने के लिए जम्मू कश्मीर आया है.

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने और क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विकास कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के वास्ते केन्द्रीय मंत्रियों का एक समूह जम्मू कश्मीर की यात्रा पर है.

नकवी ने पत्रकारों से कहा, ‘लोगों में बहुत विश्वास है, सकारात्मक माहौल है और हम यहां लोगों के पास जा रहे हैं तथा इस सकारात्मकता को दूसरे लोगों में भी फैला रहे हैं. हम बदलाव का मजबूत माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

केन्द्रीय मंत्री ने श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक में विक्रेता बाजार का भी दौरा किया. केन्द्रीय मंत्री के साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के सलाहकार फारूक खान भी थे.

नकवी ने मक्का बाजार का भी दौरा किया और विक्रेताओं के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया.

share & View comments