scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्रेक्ज़िट का नारा देने वाली बॉरिस जॉनसन की कंज़रवेटिव पार्टी ब्रिटेन के चुनाव में बहुमत की ओर बढ़ी

ब्रेक्ज़िट का नारा देने वाली बॉरिस जॉनसन की कंज़रवेटिव पार्टी ब्रिटेन के चुनाव में बहुमत की ओर बढ़ी

650 सीटों वाली संसद के 44 सीटों के आ रहे ताजा रुझानों में लेबर पार्टी 23 और कंजरवेटिव पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है.

Text Size:

लंदन:ब्रिटेन में आम चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं. ब्रेक्ज़िट का नारा देने वाली कंज़रवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन को बहुमत मिलता दिख रहा है. 650 सीटों वाली संसद के 44 सीटों के आ रहे ताजा रुझानों में लेबर पार्टी 23 और कंज़रवेटिव पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है. अगर एग्ज़िट पोल की मानें तो 2017 के चुनावी नतीजों के मुकाबले कंज़र्वेटिव पार्टी को इस बार 50 सीटों का फायदा होता भी दिख रहा है. यानी कंज़रवेटिव पार्टी को 368 और लेबर पार्टी को 191 सीटें मिलने का अनुमान है.

अपनी पार्टी को मिलती बढ़त के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लोगों को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा ‘हमारे महान देश के आप सभों का शुक्रिया जिन्होंने वोट डाला, पार्टी के लिए काम किया, पार्टी के उम्मीदवार बने. हमलोग दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र में रहते हैं.’

लेबर पार्टी को पिछड़ता देख निराश पार्टी के शैडो चांस्लर जॉन मैकडॉनल ने कहा, अगर ये एक्ज़िट पोल सही साबित होते हैं तो बहुत ही निराशाजनक होगा. उन्होंने आगे कहा, ‘हां मैंने सोचा था कि मामला बहुत क़रीब का होगा. ज्यादातर लोगों ने यही सोचा था कि दोनों पार्टियों में अंतर कम हो रहा है.’

बता दें कि पार्टी की जीत का पुर्वानुमान किया गया था जिसमें कहा गया था कि पार्टी आसानी से बहुमत की ओर बढ़ेगी. नेता जेरेमी कॉरबिन ने कहा, आज की रात लेबर पार्टी के लिए काफी निराशाजनक है,  वहीं लिबरल डेमोक्रेट पार्टी  के नेता जो स्विंसन ने स्कॉटिश नेशनल पार्टी के लिए चुनावी मैदान में थे वह चुनाव हार गए हैं.

अगर नतीजे एग्ज़िट पोल के अनुसार आए तो ये 1987 के बाद से कंज़र्वेटिव पार्टी की सबसे बड़ी जीत होगी. और लेबर पार्टी के लिए 1935 के बाद से सबसे ख़राब प्रदर्शन होगा. उन्हें 71 सीटों का घाटा होता हुआ दिखाया गया है.

एग्ज़िट पोल के मुताबिक, 650 सीटों वाली संसद में कंज़रवेटिव पार्टी को 368, लेबर पार्टी को 191, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 55, लिबरल डेमोक्रेट्स को 13 सीट मिलती दिख रही है. कंज़रवेटिव पार्टी की प्रीति पटेल ने कहा- जीतने के बाद ब्रेग्ज़िट खत्म करेंगे.

एग्ज़िट पोल के नतीजों के जवाब में जॉनसन के पिछले मंत्रिमंडल की सदस्य रही भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने कहा कि सर्दियों के इस मौसम में यह एक कठिन चुनाव रहा है, क्योंकि हम चाहते थे कि कंज़रवेटिव पार्टी को बहुमत मिले, जिसके लिए हमें इस मौसम में चुनावी रैलियों में बहुत मेहनत करनी पड़ी. एग्ज़िट पोल के नतीजे सुखद हैं.

ब्रिटेन में आम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पार्टी नेताओं ने अपने पक्ष में वोट जुटाने के लिए देश भर में पूरे दम-खम से अंतिम प्रयास किए थे.

share & View comments