खार्तूम: सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गयी और 130 घायल हो गए’ भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी.’
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी खार्तूम के बाहरी क्षेत्र में सीला सेरेमिक फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के बाद सोलह भारतीय लापता हैं.’
भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ताजा लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार 18 की मौत हो चुकी है’ कुछ लापता लोग मृतकों में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि शव जले हुए थे’.
नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कारखाने में 68 भारतीय काम कर रहे थे.’
बता दें कि इस विस्फोट में मारे गए भारतीयों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है और ट्वीट किया है कि सूडान में एक चीनी मिट्टी के कारखाने में विस्फोट से दुखी हूं, जहां कुछ भारतीय श्रमिकों ने अपनी जान गंवा दी और कुछ घायल हो गए हैं. मैं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों और घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हमारा दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा, ‘कुछ भारतीयों की मृत्यु और कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पाकर गहरा दुःख हुआ है.’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. खार्तूम में भारतीय दूतावास द्वारा चौबीस घंटे की एक हॉटलाइन +249-921917471 स्थापित की गयी है’ दूतावास सोशल मीडिया पर भी ताजा जानकारी दे रहा है’ हम (कारखाने के) कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं..
दूतावास ने बुधवार को उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की जो अस्पताल में हैं, लापता हैं या त्रासदी में बच गए हैं’ आंकड़ों के अनुसार सात लोग अस्पताल में हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
चौंतीस बचे हुए भारतीय सलूमी सेरेमिक्स कारखाने के आवासों में रह रहे हैं. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार सूडान सरकार ने कहा कि दुर्घटना में 23 लोग मारे गए और 130 से अधिक घायल हुए.
प्रारंभिक रिपोर्ट में घटनास्थल पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न होने की बात सामने आई है.
सूडान सरकार ने कहा, ‘वहां पर ज्वलनशील पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडार किया गया था जिसके कारण आग फैल गई.’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.