मुंबई : बीसीसीआई सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की भविष्य की बैठकों में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे. बीसीसीआई की रविवार को हुई एजीएम में यह फैसला किया गया.यह निर्णय बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक में लिया गया है.
Maharashtra: 88th Board of Control for Cricket in India (BCCI) Annual General Meeting took place at the BCCI headquarters in Mumbai, today. pic.twitter.com/hzoTDiYPXa
— ANI (@ANI) December 1, 2019
शाह 23 अक्टूबर को गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ सचिव बने थे. उन्हें यहां बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के दौरान आईसीसी बैठक के लिये बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘जब भी बैठक होगी, जय इसमें बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे.’
आईसीसी सीईसी की अगली बैठक की तारीख और स्थल अभी तय नहीं हुआ है. जब बोर्ड का प्रशासनिक काम उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) देख रही थी तब बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी बोर्ड के प्रतिनिधि थे जय शाह गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )