scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिप्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद हंगामा, राजनाथ बोले- 'गोडसे पर ऐसी सोच रखने वाले की हम निंदा करते हैं'

प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद हंगामा, राजनाथ बोले- ‘गोडसे पर ऐसी सोच रखने वाले की हम निंदा करते हैं’

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'इस सदन में संसद की मर्यादा का अपमान हुआ है. कांग्रेस पार्टी को आतंकवादी पार्टी और आतंक को समर्थन देनेवाली पार्टी कहा गया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान को लेकर आज सदन में कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा में दिए एक विवादित बयान को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की वह और उनकी पार्टी निंदा करते हैं.’

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है.

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की पार्टी पूरी तरह निंदा करती है.’

उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और आज भी हैं, उनके विचार पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं.

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही कांग्रेस के सदस्यों ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘इस सदन में संसद की मर्यादा का अपमान हुआ है. कांग्रेस पार्टी को आतंकवादी पार्टी और आतंक को समर्थन देनेवाली पार्टी कहा गया है.’

‘जबकि इस पार्टी में कई ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी न केवल लड़ी है बल्कि देश को आजाद कराने में अपनी जान तक गंवाई है. इस सदन के अंदर महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताया गया है.’

इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कहा, सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस और विपक्षी पार्टी के सदस्यों को कहा कि जो बात बुधवार को सदस्य ने कही थी उसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और अब इस मामले में कोई बहस की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों को कहा जो बातें आप सदन के बाहर बोलते हैं हर उस बात की सदन में बहस नहीं हो सकती है.


यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा से भाजपा नाराज : रक्षा मंत्रलाय की समिति से हटाया, संसदीय समिति की बैठक में भी नहीं होंगी शामिल


सदन में लगातार चल रहे हंगामें के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने की बात तो दूर जो उसे देशभक्त सोचते हैं कहते हैं उसकी हम भर्तस्ना करते हैं निंदा करते हैं.

‘महात्मा गांधी पहले भी देश के मार्गदर्शक थे. आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. उनकी विचारधारा आज भी और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेगी.’

इस मामले में एआईएमआईएम के ओवैसी ने कहा कि, पहली बार नहीं है कि प्रज्ञा ने ऐसा कुछ कहा है. यह दिखाता है कि वह महात्मा गांधी की दुश्मन है. उनकी हत्या करने वाली की सर्मथक है. मैंने सदन में विशेषाधिकार हनन के मामले का नोटिस भी दिया है.

वहीं इस मामले में आप आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नियम 267 के तहत इस मामले को उठाने का नोटिस दिया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया. अब पीएम (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दे कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं. महात्मा गांधी अमर हैं’

बता दें कि यह पहलीबार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोड्से को लेकर कोई विवादित बयान दिया हो. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ठाकुर ने विवादित बयान देकर भाजपा की किरकिरी कराई थी. वहीं एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद पार्टी को सफाई देनी पड़ी थी.

share & View comments