scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होम50 शब्दों में मतसरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के नकारात्मक प्रभावों को ट्रैक करना सही, विश्वास जगाना बेहद जरूरी है

सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के नकारात्मक प्रभावों को ट्रैक करना सही, विश्वास जगाना बेहद जरूरी है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

कोविड वैक्सीन के नकारात्मक प्रभावों पर नज़र रखने के लिए एक विस्तृत व्यवस्था बनाने का सरकार का काम अच्छा है. विस्तार और रफ्तार के स्तर पर टीकाकरण प्रोग्राम बाकी चीज़ों से अलग होता है और विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. नकारात्मक नतीजों को वैक्सीन के सकारात्मक पहलुओं पर असर डालने नहीं देना चाहिए.

महाराष्ट्र का शक्ति बिल सख्त लग रहा है लेकिन वास्तव में ये महिला सुरक्षा को कमजोर करता है

महाराष्ट्र सरकार का ‘शक्ति बिल’ जिसमें रेप और एसिड अटैक के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान और जल्दी ट्रायल पूरा करने की बात है, ऐसा लगता है कि ये केवल सतही तौर पर सख्त कानून है. कंसेंट क्लॉज और गलत मामलों पर सजा को संशोधनों के जरिए खत्म कर, ये वास्तव में महिला सुरक्षा को पुख्ता करने की बजाए कमजोर करता है.

विस्ट्रो आईफोन के प्लांट में हुई हिंसा भारतीय परिप्रेक्ष्य में सही नहीं, ईज़ ऑफ बिजनेस के लिए सही जांच जरूरी

विस्ट्रो आईफोन के प्लांट पर हुई हिंसा भारत द्वारा दुनिया के फर्म्स जो चीन से बाहर सप्लाई करना चाहते हैंं, उन्हें लुभाने की कोशिशों को कमज़ोर करती है. कर्नाटक को जांच के साथ हमलावरों को सजा देनी चाहिए और विस्ट्रो में कर्मचारियों के मुद्दों को सुलझाना चाहिए, साथ ही टोएटा के मामले को भी देखना चाहिए. ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए ये बेहद जरूरी है.

share & View comments