नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) ने वैक्सीनेशन की धीमी गति के कारण कोविड की तीसरी लहर की भयावहता के बारे में समय से चेता दिया है. ये वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार के लिए सीख है. पहली लहर के बाद समय से पहले ही जश्न मनाना और तैयारी ठीक से न करने का पहले ही खामियाजा देश भुगत चुका है. अब भारत उस स्थिति को फिर से नहीं सह सकता.
होम50 शब्दों में मतधीमी वैक्सीनेशन के कारण कोविड की तीसरी लहर की भयावहता के बारे में NIDM ने समय रहते चेता दिया है
धीमी वैक्सीनेशन के कारण कोविड की तीसरी लहर की भयावहता के बारे में NIDM ने समय रहते चेता दिया है
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
