उद्धव ठाकरे का केंद्र को ये कहना कि कोविड को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए, बिना मतलब की बात है. एनडीएमए और एपिडेमिक कानून पहले से ही लागू हैं. खौफ और सदमे वाली अपील का समय अब खत्म हो गया है. महाराष्ट्र पहले से ही कोविड टेस्टिंग में पीछे है. इसे केंद्र से वैक्सीन के आयात की आजादी देने के लिए कहना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतउद्धव ठाकरे को केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन के आयात की आजादी के बारे में कहना चाहिए
उद्धव ठाकरे को केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन के आयात की आजादी के बारे में कहना चाहिए
दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.
Text Size:
share & View comments
