टिप देने में भारतीय अच्छे नहीं हैं. इसलिए महंगे रेस्तरां, होटल कम वेतन वाले वेटर्स के लिए सर्विस चार्ज लेते हैं. लेकिन अब सरकार अच्छे खासे उपभोक्ताओं को सर्विस चार्ज से बचा रही है? फिर रहस्यमयी कन्वीनिएंस फी आखिर क्या है? लोग अपनी पंसद से बाहर जाकर खाते हैं. इस बिजनेस को रेग्युलेट करना बाजार के खिलाफ है.