scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतSC ने EWS कोटा बरकरार रखा, लेकिन मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है

SC ने EWS कोटा बरकरार रखा, लेकिन मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में मत.

Text Size:

अधिकांश राजनीतिक दल ईडब्ल्यूएस कोटे को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के 3:2 के फैसले की आलोचना करने का जोखिम नहीं उठा सकते. इस विवादित मुद्दे के साथ समस्या है. निवर्तमान सीजीआई यूयू ललित सहित दो जजों द्वारा अल्पसंख्यक दृष्टिकोण, बहुत मसाला देता है और समीक्षा में मुकदमेबाजी के एक और दौर का विषय बन सकता है.

बीजेपी ने ओडिशा, बिहार में सीटें बरकरार रखीं, क्षेत्रीय दल अलर्ट पर

बीजेपी ने ओडिशा और बिहार में अपनी सीटों को बरकरार रखा है और तेलंगाना में विधानसभा उपचुनावों में मामूली अंतर से हारी है इससे क्षेत्रीय दलों को चिंतित होना चाहिए. बीजेपी अपनी कीमत पर विस्तार करने को दृढ़ है. कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से दो सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा, यह दर्शाता है कि उसने लड़ने की सहनशक्ति खो दी है.

share & View comments