मैनपुरी में मायावती और मुलायम का शक्ति प्रदर्शन राजनीतिक इतिहास गढ़ता एक क्षण है. ये मोदी के खिलाफ गठबंधन के लिए एक अच्छा संकेत है और राज्य में दो दशकों से जाति आधारित वैमनस्य भरी, पंगु बनाने वाली राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का अंत होगा. अगर ये मौकापरस्ती से आगे बढ़ती है तो ये बाकी विपक्षी दलों को मुद्दों के आधार पर साथ आने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी.
होम50 शब्दों में मतमुलायम-मायावती की एकता का प्रदर्शन एतिहासिक, ये दूसरों के लिए हो सकता है प्रेरणा स्रोत्र
मुलायम-मायावती की एकता का प्रदर्शन एतिहासिक, ये दूसरों के लिए हो सकता है प्रेरणा स्रोत्र
दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
