बाकियों की तरह, बड़ी टेक कंपनियां, आर्थिक मंदी के वक्त कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, यह आश्चर्यजनक नहीं. चौंकाने वाली बात छंटनी का पैमाना है. जो दिखाता है कि उन्होंने उछाल के वर्षों में काफी फ्लेब जमा किया- यह सोचकर कि ये कभी खत्म नहीं होगा. यह फिर से वृद्धि को लेकर एक सबक है.