scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होम50 शब्दों में मतकेजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी, गणेश की मांग ने हिंदुत्व की राजनीति में एक स्तर बना दिया है

केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी, गणेश की मांग ने हिंदुत्व की राजनीति में एक स्तर बना दिया है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में मत.

Text Size:

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नोटों पर देवताओं लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरों की मांग ने हिंदुत्व की राजनीति की प्रतिस्पर्धी के लिए एक स्तर बना दिया है. बीजेपी की ‘बी-टीम’ कहे जाने से अब वह काफी आगे निकल गए हैं. दिल्ली के सीएम को हमारे देवी-देवताओं को अर्थव्यवस्था जैसे अस्थायी मुद्दों से बाहर कर देना चाहिए.

अमृतपाल सिंह पंजाब को वापस मुश्किल भरे अतीत में धकेल रहे हैं. यूवाओं को विश्वास में लेना जरूरी है

उपदेशक अमृतपाल सिंह संधू के नेतृत्व में, भिंडरावाले जैसा एक पुनरुत्थानवादी पंथ पंजाब को कट्टरपंथ और हिंसक अस्थिरता में वापस धकेलने के खतरे को दर्शाता है जो एक पीढ़ी पहले ही पनपा है. इस समस्या को सिर्फ पुलिस नहीं हल कर सकती. नेताओं को चाहिए कि वे धार्मिक दरारों का शोषण करना बंद करें और उग्रवाद को सशक्त बनाने वाले यूवाओं को विश्वास में लें.

लीडरशिप समिट प्रभावी राजदूतों की जगह नहीं ले सकता, अमेरिका को इन पदों को भरना होगा

भारत में अमेरिकी दूतावास को चलाने के लिए एक नए करियर-राजनयिक की नियुक्ति घाव भरने के लिए सिर्फ एक बैंड-एड है. सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्राजील समेत 39 अमेरिकी दूतावासों में कोई राजदूत नहीं है, क्योंकि राजनीतिक विवाद ने नामांकित लोगों पर रोक लगा दी है. लीडरशिप समिट उन प्रभावी राजदूतों की जगह नहीं ले सकता जो रोजाना की परेशानियों और चुनौतियों को मैनेज करते हैं.

share & View comments