scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होम50 शब्दों में मतभारत की T20 टीम को रिबूट करने की जरूरत- नाम वाले सीनियरों के बजाय बेखौफ युवा खिलाड़ी

भारत की T20 टीम को रिबूट करने की जरूरत- नाम वाले सीनियरों के बजाय बेखौफ युवा खिलाड़ी

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

टी20 विश्व कप में भारत की दूसरी हार का संदेश यह है कि इस टीम को साफ तौर से एक रिबूट (फिर से बनाने) की जरूरत है. बड़ी उपलब्धियों और बड़ी प्रतिष्ठा वाले सीनियरों की यह टीम लंबे संस्करण के लिए बनाई गई है. छोटे, तेज प्रारूप में ऐसे युवा खिलाड़ियों की जरूरत है जो डरे नहीं और दबाव को बेहतर तरीके से संभाल सकें.

share & View comments