संक्रमण को थामने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की उठती मांग ठीक नहीं है. ये उतना ही नुकसान करेगी जितना की ये मददगार हो सकती है, वो भी उस वक्त जब जीविका को बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. भारत को स्थानीय लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन्स को लेकर स्मार्ट रणनीति और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने की जरूरत है.