scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होम50 शब्दों में मतअगर मोदी 73 की उम्र में देश सेवा कर सकते हैं तो टिकट चाहने वाले क्यों नहीं- अब जिताऊ, वफादारी पैमाना है

अगर मोदी 73 की उम्र में देश सेवा कर सकते हैं तो टिकट चाहने वाले क्यों नहीं- अब जिताऊ, वफादारी पैमाना है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

70 से अधिक उम्र वाले बीजेपी नेताओं की पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए टिकट की चाह स्वाभाविक है. अगर मोदी 73 की उम्र में देश सेवा कर सकते है, तो वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए क्यों नहीं? वाजिब सवाल है. लेकिन अब यह साफ है कि 75-वर्षीय कट-ऑफ अनौपचारिक, लक्ष्य-स्पेशफिक है. जिताऊ होना और वफादारी मोदी-शाह युग के दो मानदंड हैं.

 

share & View comments