सरकार द्वारा थर्ड पार्टी कंटेंट मुहैया कराने वाले ‘इंटरनेट इंटरमीडरीज़’ के लिए ‘सेफ हार्बर क्लॉज’ को रिव्यू करने का फैसला सही है लेकिन इसमें जोखिम भी है. इससे फेक कंटेंट पर जरूर कुछ लगाम लगेगी. साथ ही आईटी एक्ट सेंसरशिप की तरफ बढ़ेगा. सही तालमेल बहुत जरूरी है.
होम50 शब्दों में मतडिजिटल इंडिया बिल में सरकार का 'सेफ हार्बर' क्लॉज जरूरी लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं
