scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतवैक्सिनेशन में गिरावट के लिए नए प्रतिबंध जिम्मेदार नहीं, भारत को जल्द ही रणनीति बनानी होगी

वैक्सिनेशन में गिरावट के लिए नए प्रतिबंध जिम्मेदार नहीं, भारत को जल्द ही रणनीति बनानी होगी

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया

Text Size:

पिछले हफ्ते से वैक्सिनेशन के गिरने का ट्रेंड काफी परेशान करने वाला है, वो भी तब, जब इसे तेज़ी पकड़ना चाहिए था. पिछले हफ्ते का वैक्सिनेशन का रोज़ाना का औसत 30 लाख था. लेकिन इस धीमेपन के लिए नए प्रतिबंधों और हॉस्पिटल में काम के बढ़े हुए काम के बोझ को नहीं ठहराया जा सकता. भारत को आकस्मिक तौर पर नए वैक्सिनेशन रणनीति की जरूरत है.

भारत का सहकारी संघवाद कोविड के समय में असफल हो रहा है- जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है

ऑक्सीजन और दवाइयों से लेकर वैक्सीन तक सभी मामलों में भारत का सहकारी संघवाद असफल हो रहा है, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. एक मंत्री राज्यों से ऑक्सीजन की मांग को कम करने को कहते हैं और राज्य बांग्लादेश से रेमडिसिविर को मंगाना चाहते हैं. पिछले साल एनडीएमए और महामारी ऐक्ट को केंद्र-राज्य के बीच सहयोग को बेहतर बनाने के लिए लाया गया था न कि एक दूसरे का नाम उछालने के लिए.

share & View comments