कल्पना करें: एक बाइक सवार को एक तेज़ स्पीड वाहन टक्कर मार देता है, दिल्ली की सड़क पर उसी हालत में पड़े हुए 30 मिनट तक उसके सिर से खून बहता रहा और वह मर गया. उसका सेलफोन और कैमरा चोरी कर लिया जाता है. मदद करने के बजाय लोग इसका वीडियो बनाते हैं. लोगों की उदासीनता का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता. सरकारों को इसके संबंध में तत्काल प्रभाव से अच्छे कानून लाने की ज़रूरत है.