scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतBJP नेता दायमा की मस्जिद-गुरुद्वारे वाली टिप्पणी विकृत मानसिकता को दिखाती है, SGPC का निंदा करना सही

BJP नेता दायमा की मस्जिद-गुरुद्वारे वाली टिप्पणी विकृत मानसिकता को दिखाती है, SGPC का निंदा करना सही

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

राजस्थान भाजपा नेता संदीप दायमा ने मस्जिदों-गुरुद्वारों की वृद्धि को समस्याग्रस्त बताया और फिर सिखों से माफी मांगते हुए कहा कि उनका मतलब मस्जिद-मदरसों से था, जो विकृत मानसिकता को दिखाता है. एसजीपीसी ने उनकी माफ़ी को ‘समान रूप से निंदनीय’ कहकर अच्छा किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संविधान पढ़ाए और उन्हें बताए कि पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे का वास्तव में मतलब क्या है.

 

share & View comments