scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतबिना लाइसेंस के नमो टीवी की शुरुआत पार्टी और सरकार के बीच साफ मिलीभगत को दिखाता है

बिना लाइसेंस के नमो टीवी की शुरुआत पार्टी और सरकार के बीच साफ मिलीभगत को दिखाता है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामले पर सबसे तेज़ नज़रिया

Text Size:

सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कहना है की नमो टीवी एक विशेष सेवा चैनल है जिसे भाजपा ने किराए पर लिया है. अगर इसके ख़र्च का हिसाब बीजेपी चुनाव आयोग को देती है तो भी जिस तरह इसे बिना लाइसेंस के शुरू किया गया, दिखाता है की सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इससे हाथ झाड़ लिए हैं और उसकी सरकार से मिलीभगत है.

अमेरिका कभी नहीं मानने वाला कि मिग 21 ने एफ-16 को मार गिराया

फॉरेन पॉलिसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के सभी एफ-16 जेट सुरक्षित हैं और यह आश्चर्यजनक बिलकुल नहीं हैं. अमेरिकी इस बात को कभी मानने वाले नहीं थे कि एक पुराना रूसी फाइटर जेट उसके उच्च तकनीक जेट को बालाकोट में मार गिरा सकता है. ऐसा मानना अमेरिका के सबसे ज़्यादा बिकने वाले फाइटर के लिए एक झटका होता, चूंकि वो भारत से बड़ा आर्डर पाने की फिराक़ में है.

share & View comments