scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावबार-बार जलने लगा है बंगाल, क्यों आज टी.एन. शेषन की जरूरत है

बार-बार जलने लगा है बंगाल, क्यों आज टी.एन. शेषन की जरूरत है

ममता बैनर्जी को भाजपा की बंगाल में बढ़ती ताकत डराने लगी है. वहां पर तृणमूल सरकार की नीतियां और कार्यक्रमों से जनता त्रस्त है.

Text Size:

प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर को एक बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मिल गईं थी. कहने लगीं कि आजकल आप हमें अपनी कार्टूनों में जगह नहीं दे रहे. इसके विपरीत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली भाजपा यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा से तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की नेता इतनी खफा हो गई कि उन्होंने पुलिस में प्रियंका शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करा दी. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने प्रियंका को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भिजवा दिया था. बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई . जाहिर है कि टीएमसी के नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ममता बनर्जी से बिना पूछे पुलिस में केस तो दर्ज नहीं ही करवाई होगी. क्या ममता बैनर्जी जैसी वरिष्ठ नेता को शोभा देता है कि वह भाजपा की एक मामूली सी कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत करें? और, ऊपर से उसे प्रताड़ित करने के लिए पुलिस को आदेश दें. आखिर प्रियंका ने किया ही क्या था? यह वास्तव में अत्यंत ही गंभीर मसला है. इसने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब राजनीति में वैचारिक मतभेदों को निजी खुंदक के रूप में लिया जाएगा .

इस बीच, पश्चिम बंगाल में इस लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह की भयंकर हिंसा देखी गई है, उससे देश दहल गया है. देश भर के शांतिप्रिय नागरिक हतप्रभ हैं जहां सारे देश में चुनाव की प्रक्रिया कमोबेश शांति से संपन्न होती रही, वहीं महर्षि अरविन्दों, स्वामी विवेकानंद, अनुकूल चन्द्र ठाकुर, गुरुदेव रविन्द्रनाथ टेगौर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सत्यजीत राय का पश्चिम बंगाल ही जलता रहा. इस बार की चुनावी हिंसा ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए . बंगाल की सियासत में इतनी हिंसा कैसे प्रवेश कर गई इस पर गहन विचार करने की आवश्यकता है. वहां की हिंसा देश के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. वहां पर हो रही हिंसा किसी से छिपी भी नहीं है.


यह भी पढ़ें: मोदी ने पाकिस्तान को दिखाया 56 इंच का सीना


बेशक हिंसा का शिकार तो गरीब ही हो रहा है. आप कह सकते हैं कि वहां की एक बड़ी आबादी के पास करने को कुछ नहीं है तो वो चंद पैसे के लालच में हिंसा पर उतारू हो जाती है. जिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को ममता दीदी ने पद का दुरुपयोग करके भारत का वोटर बनवा दिया है वे ममता के इशारे पर कुछ भी करने को बेताब हैं.

दरअसल राज्य में भाजपा के बढ़ते असर के कारण ममता बनर्जी की नींद हराम हो गई है. उनके हाथ-पैर फूल चुके हैं. उन्हें अब समझ आ गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस के कफन में आखिरी कील साबित होंगे. जो ममता बनर्जी कुछ समय पहले तक देश की प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रही थी वो आज अपने ही घर में घिर गई है. वहां भाजपा के पक्ष में एक जबर्दस्त जन जाग्रति का माहौल बन चुका है. सभी शांति-व्यवस्था चाहने वाले भाजपा के पक्षधर हो चुके हैं .

भाजपा मजबूत होती जा रही है और ममता की पार्टी का ग्राफ रसातल में चला जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की चाहत है कि वो पश्चिम बंगाल में इस बार 20-25 सीटें जीत ही ले. उसके नेताओं की सभाओं को वहां पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है. वहां का आम अवाम अब ममता बनर्जी की तानाशाही से आजिज आ चुका है.

पर हैरानी तो यह हो रही है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग का रवैया सही नहीं रहा. वहां पर भाजपा के पोस्टर टीएमसी के कैडर फाड़ते रहे, पर चुनाव आयोग देखता रहा. उन पोस्टरों को फाड़ने के तमाम सुबूत सारे देश ने सोशल मीडिया पर देखे. फिर भी चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा. चुनाव आयोग की अकर्मण्यता देखकर जनता कहने लगी है कि काश आज टी. एन. शेषन जैसा कोई मुख्य चुनाव आयुक्त होता. कहने की जरूरत नहीं है कि ममता बनर्जी ने देश की राजनीति में एक भयंकर नजीर रख दी है. वो अपने राजनीतिक विरोधियों को खुलेआम अपशब्द कह रही हैं. बदला लेने की धमकी दे रही है .

दरअसल ममता बनर्जी को भाजपा की बंगाल में बढ़ती ताकत डराने लगी है. वहां पर तृणमूल सरकार की नीतियां और कार्यक्रमों से जनता त्रस्त है. इन हालातों में प्रदेश की जनता को भाजपा में ही उम्मीद दिखाई देती है. उस जनता को पहले कांग्रेस और उसके बाद लेफ्ट दलों ने जमकर निचोड़ा है. उनका शोषण किया है. उस बंगाल की भोली भाली जनता के सामने अब भाजपा ही विकल्प के रूप में बची है.

इसके साथ ही सवाल यह भी है कि पश्चिम बंगाल बार-बार क्यों जलने लगता है? वहां की कानून-व्यवस्था कहां है? लोकतंत्र कहां है? ममता बनर्जी इस हिंसा की आंच पर सियासत की रोटी क्यों सेंक रही हैं? वह तो कभी माँ, माटी, मानुष का नारा बुलंद करती थीं. आज माँ की ममता भूल गईं ? माटी को खून से लाल कर रहीं हैं और जो मानुष उनसे प्रसन्न नहीं हैं उन्हें कटवाने का काम कर रही हैं. क्या हो गया है ममता दीदी को .

जरा गौर कीजिए कि ममता बनर्जी के इशारों पर देश का लोकतंत्र लहूलुहान हो रहा है. पर मजाल है कि सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू अखिलेश, मायावती, राहुल जैसे विपक्ष के नेता उनसे सवाल करें कि ये हिंसा बंद क्यों नहीं होती. पर इन सबकी जुबानें सिल गई हैं.


यह भी पढ़ें: बहुजनों को बार-बार छलने वाली बहनजी बंद कीजिए दिन में ख्वाब देखना


अगर बात इस लोकसभा चुनाव से हटकर करें तो भी हम देखते हैं कि विगत कुछ समय से पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से लेकर 24-परगना जिला तक अशांत रहे. लेकिन ममता बनर्जी इससे बिलकुल बेपरवाह हैं. ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के सीधे –सरल लोगों की एक नहीं सुनी. दार्जिलिंग वासी अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरे थे. पर उन्हें दीदी ने तुरंत कह दिया कि दार्जिलिंग में हिंसक प्रदर्शन बर्दाशत नहीं किए जाएंगे. लेकिन, उन्होंने यह चेतावनी 24 परगना में हंगामा करने वालों को नहीं दी. आपको याद होगा कि दो साल पहले 24 परगना में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट से नाराज होकर एक खास समुदाय के गुंडों ने जमकर बवाल काटा था. वहां पर जमकर दंगे हुए. लेकिन ममता बनर्जी सरकार की पुलिस दंगाइयों पर नरम रवैया अपनाती रही. ममता बैनर्जी के नरम रवैये के कारण उनका राज्य कठमुल्ला मुसलमानों का गढ़ बन गया है. वो मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर खुलकर चल रही हैं. कोलकाता की एक मस्जिद के इमाम, जो ममता बनर्जी के करीबी हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं. क्या यह वे बिना ममता दीदी से पूछे कर रहे हैं ?


यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लाल और केसरिया का मिलन क्या गुल खिलाएगा


सच पूछा जाए तो ममता बनर्जी चिर असंतुष्ट प्राणी हैं. वो नोटबंदी से लेकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर केन्द्र सरकार पर हल्ला बोलती रही हैं. वो देश के संघीय ढांचे के चरित्र को समझ ही नहीं रही हैं. वो लगातार केन्द्र के खिलाफ मोर्चा खोले रखती हैं. यह आज से ही नहीं है. मुझे वह दिन भी याद है जब वो युवा कांग्रेस की अध्यक्ष होकर भी कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बोलती रहती थीं. अब देश को ममता बनर्जी के आचरण को गंभीरता से लेना होगा. फिलहाल पश्चिम बंगाल में जिस तरह की हिंसा टीएमसी के गुंडे कर रहे हैं, उससे उनकी झुंझलाहट को समझा जा सकता है. उन्हें समझ आ रहा है कि आगामी 23 मई से टीएमसी का पतन शुरू हो जायेगा .

(लेखक बीजेपी से राज्य सभा सांसद हैं, और यह लेख उनका निजी विचार है)