scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका, शीला दीक्षित, सुषमा, केजरीवाल सहित दिग्गजों ने किया मतदान

सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका, शीला दीक्षित, सुषमा, केजरीवाल सहित दिग्गजों ने किया मतदान

छठे चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में राजनीतिक दिग्गजों ने मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. इस दौरान दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में दिग्गजों ने मतदान किया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को वोट डाला. कांग्रेस इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास कर रही है. गांधी ने दिल्ली के मध्य में स्थित निर्माण भवन में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित थीं.

news on politics
राहुल गांधी पैदल वोट डालने पहुंचे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने निवास स्थान के पास बने मतदान केंद्र जाने के लिए पैदल ही निकल गए. एसपीजी कर्मियों और मीडियाकर्मियों के साथ निकले राहुल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में औरंगजेब लेन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन भी थे.

news on politics
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुजुर्ग महिला के साथ वोटिंग के बाद | सुूरज सिंह बिष्ट, दिप्रिंट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता से बेदखल हो जाएगी. कांग्रेस नेता और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने मध्य दिल्ली के लोधी एस्टेट क्षेत्र में सरदार पटेल विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

news on politics
सुषमा स्वराज मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए | दिप्रिंट

सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन स्थित एन.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया.

news on politics
केजरीवाल बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे |सोशल मीडिया

सिविल लाइंस के ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भवन में मतदान करने के बाद केजरीवाल ने लोगों से मतदान के लिए घर से बाहर निकलने की अपील की. साथ ही ‘घृणा की राजनीति’ व ‘दिल्ली के विकास को अवरुद्ध’ करने वाले लोगों को वोट देने के खिलाफ जनता को आगाह किया.

news on politics
मनोज तिवारी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए | सूरज सिंह बिष्ट, दिप्रिंट

वहीं, शीला दीक्षित और दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उत्तरी-पूर्व दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी व आप की पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी आतिशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे.

इसके अलावा सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी भी शामिल रहे जिन्होंने दुबारा चुनाव कराने की मांग की.

news on politics
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे | सोशल मीडिया

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और रोहतक से उम्मीदवार दीपेम्द्र सिंह हुड्डा रोहतक, हरियाणा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने परिवार के साथ पहुंचे.

news on politics
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदान करने पहुंचे.

मतदान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्होंने हिस्सा लेते हुए नागरिक कर्तव्य का पालन किया. मतदान किया. आपने किया क्या?

 

share & View comments