scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसोनिया, राहुल, राजनाथ और स्मृति की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद

सोनिया, राहुल, राजनाथ और स्मृति की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद

पांचवे चरण में 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में 51 में से भाजपा ने 39, कांग्रेस ने दो, टीएमसी ने सात और अन्य ने 3 सीटें जीती थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पांचवें चरण के तहत सोमवार को 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और राजस्थान की सीटें शामिल हैं. इस चरण में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा. इनमे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजना​थ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गजों के संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. 12 मई को छठे और 19 मई को सातवें चरण का मतदान होगा. परिणाम 23 मई को आएगा. देशभर में अभी तक चार चरणों में 374 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है.

उत्तर प्रदेश में इस चरण के चुनाव में प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें अमेठी, रायबरेली, लखनऊ जैसी चर्चित सीट सहित 14 अन्य सीट है. यहां सबसे रोचक मुकाबला अमेठी सीट पर है. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. 2014 के चुनाव के दौरान भी यहां से ये दोनों ही प्रत्याशी आमने सामने थे. इस बार भी सपा—बसपा ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं कांग्रेस महासचिव व राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा ने उनके लिए अमेठी में प्रचार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष यहां से चौथी बार संसद पहुंचने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से मैदान में है. यहां भी सपा—बसपा ने अपना उम्मीवार खड़ा नहीं किया है. कांग्रेस ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं. यहां से भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा—बसपा महागठबंधन की उम्मीवार हैं. कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है.

धौरहरा सीट से कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा के अरशद अहमद सिद्दीकी और भाजपा की रेखा वर्मा के बीच है. फैजाबाद सीट से भाजपा ने सांसद लल्लू सिंह पर विश्वास जताया है. वहीं महागठबंधन से आनंद सेन यादव टक्कर दे रहे हैं. फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की मुश्किलें महागठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद के साथ कांग्रेस के राकेश सचान भी बढ़ा रहे हैं.


यह भी पढ़े: भाजपा के लिए मौके पर चौका लगाने जैसा है मसूद अजहर का मुद्दा


पांचवें चरण में मध्य प्रदेश की सात सीटों पर मतदान होगा. इनमें बीते लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. टीकमगढ़ सीट से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से किरण अहिरवार चुनाव लड़ रहे हैं. दमोह लोकसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता प्रह्लाद पटेल को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी पर दांव खेला है. इसके अलावा खजुराहों लोकसभा सीट से कांग्रेस ने छतरपुर राजघराने की महारानी कविता सिंह नातीराजा को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे विष्णुदत्त शर्मा को टिकट दिया है.

झारखंड में रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. यह चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. रांची में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ और कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय के बीच मुकाबला है. वहीं भाजपा से टिकट कटने से नाराज रामटहल चौधरी भी मैदान में उतरे हुए हैं. हजारीबाग में केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा के सामने कांग्रेस ने गोपाल साहू पर दांव खेला है. कोडरमा सीट पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है. भाजपा ने वर्तमान सांसद रविंद्र राय को टिकट नहीं देकर राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी को मैदान में उतारा है. इनके सामने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मैदान में उतरे हैं. खूंटी में भाजपा ने वरिष्ठ नेता करिया मुंडा को टिकट नहीं देकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा पर विश्वास जताया है. कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा उतरे हैं.

वहीं जम्मू कश्मीर की अनंतनाग और लद्दाख सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में लद्दाख सीट भाजपा ने हासिल की थी. इस पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है. दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान हो रहा है. इस चरण में यहां पुलवामा और शोपियां जिले में वोट डाले जाएंगे.


यह भी पढ़े: दिल्ली में भाजपा का परचम लहराने के लिए संघ आया मैदान में


बिहार में पांच सीटों पर मतदान होगा. इनमें मधुबनी से हुकुमदेव नारायण देव के बेटे आशोक यादव का मुकाबला राजद के बद्री पूर्वे और कांग्रेस के बागी शकील अहमद के बीच है. सारण लोकसभा सीट से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय मैदान में हैं. इस सीट पर खुद उनके दामाद तेजप्रताप उनका विरोध कर रहे हैं. वहीं भाजपा से राजीव प्रताप रूड़ी टक्कर दे रहे हैं. हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के भाई पशुपति पासवान मैदान में हैं.

इस चरण में पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन पर हमेशा से तृणमूल कांग्रेस का कब्जा रहा है. सात सीटों में से चार सीटें ऐसी हैं जिनमें हिंदी भाषा, श्रमिक मजदूर व मतुआ समुदाय निर्णायक भुमिका रहते है.इनमें बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान होगा. यहां सबसे ज्यादा केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, क्योंकि बंगाल में एक भी चरण बिना हिंसा के खत्म नहीं हुआ है.

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली—धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट है. इनमें बीकानेर सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल से है. दोनों ही प्रत्याशी रिश्ते में मौसेरे भाई हैं. वहीं जयपुर ग्रामीण सीट से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी व पूर्व एथलीट कृष्ण पुनिया से है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह का मुकाबला अलवर सीट पर भाजपा के बाबा बालकनाथ से है. बालकनाथ हरियाणा के रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के महंत हैं.

share & View comments