scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावछठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान आज

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान आज

2014 के चुनावों में इन 59 सीटों में से एनडीए को 46, यूपीए को दो और अन्य को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.अभी तक 425 सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जा चुके है

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान होगा. इन सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की आठ, बिहार की आठ ,दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

2014 के लोकसभा चुनावों में इन 59 सीटों में से एनडीए को 46, यूपीए को दो और अन्य को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इन चुनावों का आखिरी चरण 19 मई को होगा. इनमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. 23 मई को चुनाव के परिणाम आएंगे. अभी तक 425 सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जा चुके है.

छठे चरण में 979 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें सबसे ज्यादा निर्दलीय 769 उम्मीदवार है. भाजपा ने इनमें 54, कांग्रेस ने 46, बसपा ने 49, आप के 12, तृणमूल कांग्रेस के 10, सीपीआई के 7, सीपीएम के 6, आईएनएलडी के 10 और शिवसेना के भी 16 उम्मीदवार मैदान में है.

इस चरण में कुल 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 10.16 करोड़ मतदाता करेंगे. इस चरण में त्रिपुरा की एक सीट पर ​त्रिपुरा पश्चिम पर भी दोबारा मतदान करवाया जा रहा है.राज्य के 29 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. यह मतदान रद्द कर दोबार वोटिंग करवाई जा रही है.

इस चरण के चुनाव में मतदान के लिए करीब 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमें 10.16 करोड़ मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5.42 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 4.74 करोड़ और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 3307 है.


यह भी पढ़े: क्या भाजपा इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के सामने टिक पाएगी


इन चुनावों में मध्यप्रदेश की (08) मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.

झारखंड की (04) गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंह भूम लोकसभा सीट में मतदान होगा.

बिहार की (08 )वाल्मीकि नगर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे.

दिल्ली की (07) चांदनी चौक, उत्तरी—पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी—पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदान होगा.


यह भी पढे: गडकरी का शायराना अंदाज, ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’


पश्चिम बंगाल की (08) घाटाल के घाटाल, मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, कांथी, तामलुक, बाकुंडा, विष्णुपुर संसदीय क्षेत्रों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

हरियाणा की (10) अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी—महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश की (14) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकर नगर, शावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ, जौनपुर , मछलीशहर, भदोई लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

share & View comments