नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा के चुनावी अभियान के तहत पूर्वोत्तर के मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे और वहां छात्रों से संवाद किया. छात्रों से सवाल-जवाब के बीच इस दौरान उन्होंने भाजपा पर शिक्षा पर कम खर्च करने, रोजगार को लेकर फेल सरकार पर जमकर सवाल खड़े किये. एनआरसी के मुद्दे पर परोक्ष हमला करते हुए गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा पर पर्याप्त खर्च नहीं कर रही है इससे शिक्षा बेहद खर्चीली होती जा रही है. हम इस पर जीडीपी का 6 फीसदी खर्च करने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने रोजगार के मामले में मोदी पर देश को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. अफस्पा को लेकर अपनी सरकार के कामों को बेहतर बताया.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने पीएम से पूछा, ‘अच्छे दिन आयेंगे’ से चौकीदार चोर है कैसे हुआ
The fact that the Indian education system is becoming more expensive is hugely to do with the fact that the Central govt is not spending enough money on education. We are committed to increase it to 6% of GDP: Congress President @RahulGandhi #RahulDemocracyDialogue pic.twitter.com/UPeCzBElSt
— Congress (@INCIndia) March 20, 2019
राहुल गांधी ने इंफाल में छात्रों से कहा कि भाजपा और आरएसएस हीन भावना से ग्रसित है. वो असल में अन्य संस्कृतियों से डरते हैं. भारत में आज लड़ाई चल रही है और नफरत फैलाई जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी देश को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा रहे हैं. पिछले 5 सालों में 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां ख़त्म हो चुकी हैं, जबकि, उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था.
हम पूरे भारत और उत्तर-पूर्व में रोजगार की समस्या को हल करेंगे. क्षेत्र को बाकि देश के हिस्से जोड़ने के लिए हमें नॉर्थ-ईस्ट पर हमें खर्च बढ़ाने की जरूरत है.
Congress President Rahul Gandhi addressing a public rally in Imphal, Manipur: I am committing to you here that the Congress will defend your culture and history. We are not going to allow the Citizenship (Amendment) Bill to be passed. pic.twitter.com/nvCRpXh6Gd
— ANI (@ANI) March 20, 2019
उन्होंने कहा कि जब हम यहां सत्ता में थे, हमने आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट्स (अफस्पा) के असर को कम किया था. इसे 7 निर्वाचन क्षेत्रों से हटा दिया था. अफस्पा की कठोर शक्तियों को हटाना हमारा उद्देश्य है.
गांधी ने कहा आरटीआई ने लोगों को सरकार से कोई भी सवाल पूछने की ताकत दी है, ये एक ऐतिहासिक कानून था. आज प्रधानमंत्री कार्यालय में सारी शक्ति केंद्रीकृत हो गई है, हम इसे लोगों को देना चाहते हैं, ताकि वे इस प्रणाली में हिस्सा ले सकें.
राहुल ने कहा कि नफरत फैलाने से नहीं, प्रेम, लगाव और विनम्रत से कुछ भी मिल सकता है. उन्हें पता है कि आप अपने भविष्य को लेकर डरते हैं. हम मिलकर एक-दूसरे के साथ समस्याओं को ठीक करेंगे. नफरत फैलाने वालों के डर से आपको नहीं बदलना चाहिए.
Congress President Rahul Gandhi addressing a public rally in Imphal, Manipur: I am committing to you here that the Congress will defend your culture and history. We are not going to allow the Citizenship (Amendment) Bill to be passed. pic.twitter.com/nvCRpXh6Gd
— ANI (@ANI) March 20, 2019
यह भी पढे़ंः स्टेला मैरिस महिला कॉलेज में राहुल गांधी, बोले- मैं सिर्फ राहुल हूं, सर नहीं
जीएसटी पर सरकार को घसीटते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी के पीछे मौलिक नज़रिया एक टैक्स, सिंपल टैक्स, मिनिमम टैक्स है. जबकि मोदी की जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है.
एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल लाने के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सफल हुए. वह एकदम मानते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट में कोई अतिक्रमण नहीं है. हम इस बिल को कभी कानून नहीं बनने देंगे.
Congress President Rahul Gandhi addressing a public rally in Imphal, Manipur: I am committing to you here that the Congress will defend your culture and history. We are not going to allow the Citizenship (Amendment) Bill to be passed. pic.twitter.com/nvCRpXh6Gd
— ANI (@ANI) March 20, 2019